फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के राजपुत नगर मोहल्ले में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर युवक के ऊपर गिरने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के राजपुत नगर मोहल्ला निवासी ब्रिजलेश का 20 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार अपने ट्यूबवेल जा रहा था। तभी रास्ते मे हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचकर SDO सहित चेयरमैन ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जर्जर तार को चेंज करने में लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारी को अवगत करवा कर तार को चेंज करने का आदेश दिया। SDO ने बताया कि मृतक को विद्युत विभाग की तरह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पांच लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

