उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बिंदकी से चौड़गरा की ओर जाने पहुर गाँव की मोड़ के समीप धान भरे बोरे लादकर बिंदकी से चौडगरा की ओर जा रही ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर चौडगरा की ओर से बिंदकी आ रही वैगन आर कार के ऊपर पलट गई। जिसके चलते वैगन आर कार में सवार दो युवको की मौत हो गई जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर गाँव निवासी विजय बहादुर का 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार और कोतवाली क्षेत्र के बजरिया बड़ा कुआं कस्बा निवासी राम खेलावन का 26 वर्षीय पुत्र धीरू व कोतवाली क्षेत्र कस्बे के पैगंबरपुर मोहल्ला निवासी सिद्धार्थ का 32 वर्षीय पुत्र जसवंत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादशे के बाद हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को सरकारी एंबुलेंस द्वारा बिंदकी सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पंकज कुमार तथा धीरू को मृत घोषित कर गम्भीर रूप से घायल जसवंत कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव के अलावा बिंदकी कोतवाली पुलिस तथा थाना कल्याणपुर पुलिस पहुंचीं। धान भरे बोरे सहित टेलर गाड़ी वैगन आर कार के ऊपर पलटने से पूरी वैगन आर कार लगभग चिपक जैसी गई। एक युवक जसवंत कुमार किसी तरह बच गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मृतक युवक पंकज कुमार तथा धीरू के परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। इसके अलावा रिश्तेदार तथा परिचित भी घटना से दुखित नजर आ रहे थे। सीएचसी परिसर में शोक का माहौल छाया रहा। पुलिस ने मृतक पंकज कुमार तथा धीरू के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद चौडगरा कस्बे से दोनों और लगभग एक-एक किलोमीटर की दूरी में काफी देर तक जाम लग रहा। इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का निकलना शुरू हुआ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By