उत्तर प्रदेशनफतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में घर के अंदर किचन में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिसके चलते हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी प्रयास कर आग को बुझाया। कोई जन हानि नहीं होने पाई और ना ही कोई धन की खास हानि हुई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव में सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे सूर्यभान सिंह गौर की मां घर में किचन के अंदर गैस चूल्हे में खाना बना रही थी। तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद हड़काम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। पड़ोसी समाजसेवी अनुज परिहार ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By