उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत चितासापुर गाँव के बलराम श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों क्षेत्र में गाँव गाँव में नेत्र शिविर कैंप लगाने के लिए सूचना को दे दी गई थी। जिसके कारण अधिक संख्या में अपने अपने आंखों की जांच करने के लिए कैंप में पहुंचे। बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर परीक्षण में के मुख्य अतिथि हुसैनगंज विधायक प्रतिनिधि विकल्प मौर्य ने सबसे पहले मां हंस वाहिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण किया। वही आयोजक अवधेश प्रताप सिंह यादव प्रधानाचार्य ओपी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा ने मां हंस वाहिनी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण करते हुए विशाल नेत्र कैंप का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि विकल्प मौर्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है । आप सभी अवश्य लाभ उठाएं साथ में अन्य लोगों को भी कैंप में आने के लिए प्रेरित करें। जिससे सभी को लाभ मिल सके । आगे कहा कि यह एक अच्छा कार्यक्रम है। इससे किसान ,मजदूर, गरीब, असहाय बूढ़े माता-पिता की सेवा होती है। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आए हुए डॉक्टर पंकज विश्वकर्मा, राम सिंह ,अर्जुन अनुरागी ,रज्जन के द्वारा मरीजों के आंखों की जांच की गई । और जांचों के बाद मोतियाबिंद के मरीजो को निशुल्क ऑपरेशन हेतु सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट भेजा गया। कैंप में 145 मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के 65 मरीज सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के लिए सभी मरीजों को भेजा गया। बाकी मरीजों को डॉक्टरो ने दवा देकर तथा सावधानी बरतनी के लिए लोगों को निर्देश दिए। इस बात को स्पष्ट करके मरीज को घर भेज दिया गया तथा यह भी कहा गया कि अगली बार जब भी विद्यालय में कैंप का आयोजन हो निश्चित ही कैंप में पहुंचे और आंखों की निशुल्क जांच जरूर करा लें। निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान अवधेश यादव, अमन यादव, डॉ0 अतर यादव, धर्मवीर लोधी (प्रधानाचार्य बलराम श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज चितिसापुर ), रामप्रसाद यादव, अनुराग, शिव बालक ,अध्यापक कुदरत अली, प्रबल प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार द्विवेदी ,गणेश प्रसाद, श्रवण कुमार एवं समस्त स्टाफ व क्षेत्रवासी आदि उपस्थित रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

