उत्तर प्रदेश फतेहपुर कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक ही दिन में लूट की 03 घटनाओं को करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर लूट की तीनों घटनाओं का खुलासा करते हुये तीन शातिर लुटेरे कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जुगतखेड़ा रोड दूधीकगार के समीप पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को 3 देशी तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व घटना में उपयोग मोटर साइकिल एवं लूटे गये 10480 रुपये नगद बरामद कर लिए। आपको बताते चले थाना पर 30 अक्टूबर को पंजीकृत मु0अ0सं0- 217/25 धारा 309(4) बीएनएस, मु0अ0सं0- 218/25 धारा 309 (6) बीएनएस व मु0अ0सं0 219/25 धारा 309 (4) बीएनएस की विवेचनात्मक कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर थाना कल्यानपुर पुलिस टीम द्वारा 31 अक्टूबर की रात्रि में थाना कल्यानपुर क्षेत्रांतर्गत गुनीर तिराहे मोटू होटल के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी एक अपाचे मोटर साइकिल से 03 संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्धों द्वारा तेजी से मोटर साइकिल वापस मोड़कर जगत खेड़ा रोड ग्राम दूधीकगार की तरफ भागने का प्रयास किया। तो दूधीकगार में श्री सदगुरु जूनियर हाईस्कूल के पास फिसल कर बाइक सहित गिर पड़े तथा अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी जबावी फायरिंग में अभि० विवेक यादव के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा आरोपीगण राजन यादव व शिवम यादव को घेराबंदी कर पकड लिया गया। घायल आरोपियो को उपचार हेतु सीएचसी गोपालगंज ले जाया गया। उनके कब्जे से 3 देशी तमंचा, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं लूटे गये 10480 रुपये नगद बरामद हुए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

