उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एक भारत–आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन आज दिनांक जिला प्रशासन एवं मेरा युवा भारत कार्यालय के तत्वावधान में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “एक भारत–आत्मनिर्भर भारत” विषय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री, सूक्ष्म, लघु, माध्यम, उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 सरकार राकेश सचान द्वारा पटेल नगर चौराहे स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत उन्होंने जिला स्तरीय पदयात्रा (Run for unity) का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा पटेल नगर चौराहे से पत्थरकटा चौराहा, विद्यार्थी चौराहा होते हुए प्रेक्षा गृह में समाप्त हुई,

पदयात्रा का आयोजन जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती द्वारा किया गय। जिसमें लगभग 600 लोगों ने भाग लेकर जनपदवासियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश दिया। यह ‘सरदार@150 पदयात्रा’ पटेल नगर चौराहे से प्रारंभ होकर सरदार पटेल प्रेक्षागृह तक आयोजित की गयी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, सहित जनपद के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही इस पदयात्रा कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस युवा स्वयंसेवक, नगर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके बाद प्रेक्षा गृह में कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By