उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियाव थाना क्षेत्र के सेमरा सुकूई गाँव में उस समय अफरातफरी मच गई जब नीम के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते पर बाज ने हमला कर दिया। उसके बाद भड़की मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगो पर हमला बोल दिया जिसमें एक दम्पति को घायल कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था मे दम्पति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सेमरा सुकूई गाँव निवासी रामेश्वर का 64 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश व उसकी 55 वर्षीय पत्नी शिव प्यारी दोनो गांव के किनारे नीम के पेड़ के पास मौजूद थे।

उसी समय वहां बाज ने पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर हमला कर दिया। जिससे मधुमक्खियो का झुंड शिव प्यारी पर टूट पड़ा पत्नी की चीखें सुनकर उसका पति ओमप्रकाश उसे बचाने दौड़ा, लेकिन मधुमक्खियों ने उस पर भी हमला कर उसको भी घायल कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को कंबल में लपेटकर किसी तरह मधुमक्खियों से बचाया और फोन कर घटना की सूचना सरकारी।एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने दम्पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। दम्पति के पुत्र शिव प्रकाश ने बताया कि घटना अचानक हुई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

