उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हाथगाम विकासखंड स्थित जसराजपुर गांव के ग्राम प्रधान हरिओम कुबेर सिंह को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित “मॉडल युवा ग्राम सभाः लोकतंत्र की पाठशाला” कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य देशभर के युवा प्रधानों को प्रोत्साहित करना और ग्राम विकास के सफल मॉडलों को सामने लाना था। कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सहयोग से हुआ। देशभर से चुने गए 200 युवा प्रधानों में से जनपद के हरिओम कुबेर सिंह का चयन उनके नवाचारपूर्ण कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान के आधार पर किया गया। गुरुवार को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री एस.पी. बघेल ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी दौरान केंद्रीय जनजातीय पंचायती राज मंत्री दुर्गा प्रसाद ने भी हरिओम कुबेर सिंह को बधाई दी और उनके कार्यों की प्रशंसा की। सम्मान कार्यक्रम के बाद ग्राम प्रधान हरिओम ने बताया कि मुख्य अतिथियों ने उनसे गांव में किए गए विकास कार्यों की जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का 2047 तक विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा नेतृत्व गांव तक विकास और शिक्षा को मजबूती देगा। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी हुई। इसमें 20 रुपये में मिलने वाले जीवन बीमा के अंतर्गत 2 लाख रुपये तक के जोखिम कवरेज,450 रुपये के जीवन ज्योति बीमा और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय योजना और जनजातीय आवासीय योजना के तहत शिक्षा व आवास संबंधी गुणवत्तापूर्ण कार्यों को तेजी देने की जरूरत पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी विवेक भारद्वाज के सहित कई उच्चाधिकारी उपस्थित थे। जसराजपुर के प्रधान हरिओम कुबेर सिंह का यह सम्मान न सिर्फ गांव बल्कि पूरे हाथगाम क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, जिससे स्थानीय युवाओं के और जनप्रतिनिधियों में नई प्रेरणा का संचार हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

