उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में आगे जा रही बांदा डिपो रोडवेज बस को पिकअप लोडर ने ओवरटेक किया और बस के आगे जाकर अचानक लोडर गाड़ी को रोक दिया जिसके चलते रोडवेज बस लोडर में पीछे से जा टकराई जिसके चलते बस के शीशा टूट गए बस में लगभग 45 सवारियां मौजूद थी हालांकि कोई घायल नहीं हुआ बड़ा हादसा बच गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी भवानीपुर मार्ग में खिदिरपुर गांव के सामने ब्रह्मदेव मंदिर के निकट बांदा डिपो की रोडवेज बस तथा पिकअप लोडर में टक्कर हो गई जिससे रोडवेज बस का शीशा टूट गया। और कांच बस के बाहर तथा अंदर बिखर गया। रोडवेज बस बांदा से कानपुर जा रही थी और उसमें 45 सवारियां मौजूद थी हालांकि कोई सवारी घायल नहीं हुई और बड़ा हादसा बच गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू किया बताया जाता है कि बस बांदा से कानपुर की ओर सवारी लेकर जा रही थी पीछे से आई पिकअप लोडर गाड़ी ने ओवरटेक किया और बस के आगे जाकर अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे रोडवेज बस लोडर में पीछे से जा टकराई जिससे बस के शीशा टूट गए खुशकिस्मती रही कोई घायल नहीं हुआ वरना दुर्घटना बड़ी हो सकती थी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By