राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता अभियान का हुआ आयोजन जिसमे कहा गया अपनी अमूल्य ज़िंदगी का महत्व समझें, संकल्प लें वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करेंगे। आनंद राजपूत उन्नाव:.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव निर्देशानुसार वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट

उन्नाव हाइवे प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गद्दनखेड़ा चौराहे पर पुलिस विभाग उन्नाव के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरुवार को चौराहे पर वाहन चालकों को पंपलेट वितरित कर सभी प्रकार के वाहनों में सैकड़ों रेडियम स्टिकर लगाए गए जिससे रात्रि मे दूर से आने वाले वाहन चालकों के ये रिफलेक्टर दिखाई देंगे जिससे रात में दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने हेल्मेट लगाने के लिये जोर देकर कहा की बहुत से लोग हेलमेट के लॉक लगाना भूल जाते है जो दुर्घटना का कारण होता है।

कार में सीट बेल्ट के महत्व को समझाते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया। हिंगलाज दान ने कहा कि सड़क पर जिंदगी हमेशा ही खतरे में रहती है इस मौके पर उन्नाव हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के सुरक्षा अधिकारी आनंद राजपूत ने कहा कि जिसमें बाइक चलाते समय जिन्होंने हेल्मेट नही पहनने की भूल कर दी तो वो किसी की जिदंगी का आखिरी दिन भी हो सकता है यही गलती उनके परिवार को एक टीस दे जाती है काश वो हेल्मेट पहना होता तो शायद हमारे बीच में होते ये बात फैक्ट है कि हादसा कहकर नही आता बस कभी भी हो सकता है इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

