उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने का पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में आज क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा थाना हुसैनगंज का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया; गार्ड द्वारा सलामी के बाद थाना कार्यालय सीसीटीएनएस, मालखाना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा‑निर्देश दिए, मिशन शक्ति केंद्र पर आए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की जानकारी ली।

उसके बाद थाने के शस्त्रागार का निरीक्षण कर असलहों की साफ‑सफाई देखी, फिर अभिलेखों – गार्ड फाइल, कैशबुक, रजिस्टर नं‑08, बीट सूचना रजिस्टर, ऑर्डर बुक, मालखाना रजिस्टर, क्रिया‑शील अपराधी सूची, ऑर्डर बुक न्यायालय आदि का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा‑निर्देश दिए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

