उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सर्व सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि कृपया आप पुलिस उपायुक्त, यातायात लखनऊ के पत्र संख्या- वाचक / डीसीपीटी-डायर्वजन/2025 दिनांक 26.11.2025 के द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 28.11.2025 को राष्ट्रपति भारत गणराज्य का जनपद लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट पर आगमन कर क्रमशः 1. ब्रह्मा कुमारी राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र, गुलजार उपवन, मोहनलालगंज (सुल्तानपुर रोड) 2. राजभवन 3. डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर-15 वृंदावन योजना (भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जम्बूरी) भ्रमण / प्रतिभाग किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत एवं इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए त्रुटिरहित यातायात व्यवस्था किये जाने हेतु सीमावर्ती जनपदों से भारी वाहनों का डायवर्जन दिनांक 27.11.2025 की रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 28.11.2025 को कार्यक्रम समाप्ती तक कराये जाने हेतु जनपद- महोबा/हमीरपुर/फतेहपुर से कानपुर/रायबरेली होकर जनपद लखनऊ जाने वाले वाहनों का डायवर्जन के संबंध में डायवर्जन अवधिः दिनांक 27.11.2025 को 24:00 बजे से दिनांक 28.11.2025 को समाप्ती तक-1. भारी वाहनों के लिये प्रतिबंधित मार्ग फतेहपुर रायबरेली हो कर लखनऊ जाने वाले वाहनों को पूर्णताः प्रतिबन्धित रहेगा। कृपया सभी वाहन चालक और सम्बन्धित व्यक्ति वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें। असुविधा के लिए खेद है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

