उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गनपतपुर मजरे लालपुर गाँव में रविवार की शाम तेरहवीं संस्कार के पण्डाल में खाना खा रहे लोगों के ऊपर अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन घुस गया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सात वर्षीय बालक समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने एक कि।हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गनपतपुर मजरे लालपुर गांव निवासी दिवंगत उमेश के तेरहवीं संस्कार में गांव के ही ननका सिंह का पुत्र विष्णु उर्फ मिठाईलाल, अनमोल पुत्र दिनेश, मोहित पुत्र दिनेश गौतम 13 वर्ष निवासी मोहद्दीपुर, राजू पुत्र शिवशंकर 35 वर्ष, सोनू पुत्र चन्द्रसेन 25 वर्ष शाम लगभग सात बजे खाना खा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पंडाल में घुस गई। जिससे सभी लोग वाहन की चपेट में आ गए। मौके पर ही विष्णु उर्फ मिठाईलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बालक अनमोल सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हुसैनगंज सीएचसी पहुँचाया गया। जहां अनमोल की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share