उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 के बाईपास पर ट्रक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। जिसकी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कालोनी हरिहरगंज निवासी अशरफीलाल का 34 वर्षीय पुत्र राम आसरे उर्फ अमित अपने मित्र आशरे उर्फ अमित कुमार विश्वकर्मा व अपने मित्र राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज भिखारीपुर मोहल्ला निवासी सीता सीताराम विश्वकर्मा के 39 वर्षीय पुत्र अजय विश्वकर्माउर्फ उर्फ रामू के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर टेकसारी गाँव एक शादी समारोह में फोटो खींचने जा रहे थे। जब उनकी बाइक थरियांव थानां क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 के बाईपास पर पहुंची तभी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर राम आसरे को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाही घायल अजय का शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज उसके।परिजन इलाज करा रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

