उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विश्व एड्स दिवस 01 दिसम्बर 2025 के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से विश्व एड्स दिवस परेड की हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस वर्ष की थीम *‘‘बाधायें दरकिनार, एच0आई0वी0 पर सशक्त प्रहार’’* के साथ मनाये जा रहे इस दिवस के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरि ने एड्स जैसी लाइलाज बीमारी से बचने के लिये समझदारी ही बचाव होने के बार में बताते हुए युवा पीढ़ी, अप्रवासियों, गर्भवती महिलाओं और एड्स बीमारी के उच्च जोखिम समूह के लोगों को आगे आकर अपनी जाॅच निकट के आई0 सी0 टी0 सी0 केन्द्रों पर कराने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र जिला पुरूष/महिला चिकित्सालय के अलावा सामु0 स्वा0 केन्द्र बिन्दकी और खागा पर उपलब्ध है। गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क एच0आई0वी0 जाॅच प्रत्येक बुधवार/शनिवार को आयोजित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर ए0एन0एम0 द्वारा तथा सभी सामु0/प्राथ0स्वा0केन्द्रों के प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स द्वारा किया जाता है। बीमारी पकड़ में आने पर मरीज की गोपनीयता बनाये रखने हेतु एच0आई0वी0/एड्स एक्ट 2017 द्वारा प्रावधान है। इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में स्थित ए0आर0टी0 (ऐन्टी रेट्रो वायरल थरेपी) केन्द्र पर निशुःल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरूष/महिला डा0 राजेश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 वर्मा, पैथोलाॅजी विभागाध्यक्ष डा0 वरद वरधन बिशेन, जनकल्याण महासमिति फतेहपुर के प्रबन्धक एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share