उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक मोहल्ले में पुराने मकान का ध्वस्तीकरण करते समय मजदूर घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके साथी मजदूरों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गयाशपुर गांव निवासी राम सिंह का 19 वर्षीय पुत्र दीपू अपने गांव निवासी कुछ मजदूरों के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक मोहल्ला निवासी पप्पू रस्तोगी के घर पुराने मकान का ध्वस्तीकरण करने के लिए मजदूरी में आया था।

तभी मजदूरी करते समय छत से एक ईट उसके सिर पर गिरा जिससे वह घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके साथ काम कर रहे गांव निवासी मजदूर सत्येंद्र को हुई तो अपने साथियों संग उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

