स्कूल में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन जागरूकता अभियान का आयोजन। हेलमेट पहनना केवल कानून पालन नहीं—बल्कि अपने जीवन का सम्मान है। संदीप तोमर
कानपुर नगर : शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यातायात सड़क सुरक्षा माह जन जागरूकता अभियान के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव पीआईयू कानपुर के निर्देशानुसार वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, बिठूर कानपुर हाईवेज के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक सिनहा के मार्गदर्शन में मनसुख लाल इंटर कॉलेज शिवराजपुर में प्रधानाचार्य सुनील कुमार पाल एवं कानपुर बिठूर हाईवेज के सुरक्षा अधिकारी संदीप तोमर की उपस्थित मे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर राजस्थान सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता वरिष्ठ सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने उपस्थित स्कूली बच्चों से कहा कि हमें यातायात के नियमों का पालन करें। चाहिए दुपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगाएं घर से निकलते समय बाइक चालक मोबाइल से बात न करें।

संदीप तोमर ने कहा की अपने परिवार और देश की खुशहाली के प्रति संवेदनशील और सतर्क रहें। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हम सब मिलकर काम करें। तभी हमारा कानपुर सड़क दुर्घटनामुक्त बन सकता है, इस अवसर पर समस्त उपस्थित आम जन ने संकल्प लिया कि वे बिना हेलमेट/सीट बेल्ट लगाये घर से नहीं निकलेंगे। इस मौके पर लगभग आठ सौ स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक सहित रूट पेट्रोलिंग टीम के सदस्य के साथ सर्वेश सुरजीत श्याम बाबू विजय कुमार उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

