उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में ऋषान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 30-11-2025 को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई फतेहपुर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम द्वारा पुलिस का सहयोग प्राप्त करते हुए जनपद में हो रहे कोतवाली सदर एवं हुसैनगंज थानान्तर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों में ससमय पहुँचते हुए बड़ी सक्रियता के साथ 02 बाल विवाह रोकते हुए नाबालिग बच्चियों को बाल कल्याण समिति फतेहपुर के समक्ष प्रस्तुत करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी

तथा नाबालिग बालिकाओं के परिजनों इस बात का शपथ पत्र भी प्राप्त किया गया कि बालिकाओं के बालिग होने के उपरान्त ही बच्चियों के विवाह की रस्म सम्पन्न की जाए तथा विवाह में उपस्थिति व्यक्तियों को भी बाल विवाह जैसी कुप्रथा के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए जनपद में हो रहे बाल विवाह को अपने स्तर से रोके जाने की अपील की गयी। उक्त के अतिरिक्त जनपद की सम्मानित आम जनमानस, गेस्ट हाउस संचालक, धर्मशाला संचालक एवं धार्मिक धर्मगुरूओं से भी अपील की जाती है कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों में होने वाले विवाहों के सम्बन्ध में यह जानकारी जरूर एकत्र कर रखी जाए कि विवाह होने वाले जोड़े बालिग हैं, यदि भविष्य में जनपद में किसी भी प्रतिष्ठान में बाल विवाह जैसी सूचना प्राप्त होती है तो बाल विवाह कराने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्यवाई करते हुए आपके प्रतिष्ठान के विरूद्ध भी कठोरतम कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share