उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले जाफ़रगंज थानां क्षेत्र के नेवादपुर गाँव में एक शादी समारोह में किशोर द्वारा हलवाई पर पानी पड़ने से हलवाई ने गुस्से के कढ़ाई में खौल रहा तेल किशोर पर डाल दिया। जिससे किशोर बुरी तरह झुलस गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो पुलिस से शिकायत करने के बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। वही थानां क्षेत्र के कटरा जाफ़रगंज गाँव ननिवासी बाबूराम ने बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र रौनक 30 नवम्बर की रांत थानां क्षेत्र के नेवादगंज गाँव निवासी स्व. सुंदर सोनकर के पुत्र राम स्वरूप की पुत्री के शादी समारोह में समीप होने गया था।

तभी वहां खाना खाने के बाद हाथ धोते समय शादी समारोह में खाना बना रहे थानां क्षेत्र के मोहारी गाँव निवासी नरेश के पुत्र सोनू पर पानी की कुछ छीटे पड़ गयी। जिससे हलवाई शोनु रौनक को गाली देने लगा तो किशोर ने हमसे धोखे पानी गिर गया है भाई गाली न दो चाहो टी तुम भी हमारे ऊपर पानी डाललो तभी गुस्से में हलवाई शोनु ने कढ़ाई में खौल रहा तेल किशोर रौनक पर डाल दिया। जिससे किशोर बुरी तरह झुलस गया घटना की जानकारी उसके पिता बाबू राम को हुई तो वह किशोर को लेकर शिकायत करने थाने पहुंचा। जहां उसको सारा दिन अस्वासन के साथ थाने बैठाने के बाद बिना कोई कार्यवाई के उसको घर वापस कर दिया। पीड़ित अपने पुत्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share