उत्तर प्रदेश फतेहपुर “विश्व दिव्यांग दिवस’ के अवसर पर विकास भवन सभागार में कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण एवं बचपन डे केयर सेन्टर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को यूनीफार्म वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृष्णा पासवान, विधायिका खागा, पवन कुमार मीना, मुख्य विकास अधिकारी, साधना दीक्षित, जिला विकास अधिकारी, नैशीन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अवनीश कुमार यादव,जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, आदि ने प्रतिभाग किया। “विश्व दिव्यांग दिवस” के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण का वितरण किया गया। विधायिका द्वारा 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 05 दिव्यांगजनों को स्मार्टकेन एवं 10 दिव्यांगजनों को एम०आर० किट का वितरण किया गया। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेन्टर, में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क यूनीफार्म भी वितरित की गयी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए भोजन एवं पानी की व्यवस्था भी की गयी। उपकरण प्राप्त करने पर सभी दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही बचपन डे केयर सेन्टर पर दिव्यांग बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत भी की गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
