कॉलेज मे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन। सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मौतें तेज गति, बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के कारण होती है जो चिंता का विषय है, फिरोज़ ख़ान। कानपुर: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव (पीआईयू कानपुर) के निर्देशानुसार वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट,कानपुर बिठूर हाईवेज के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक सिन्हा सुरक्षा अधिकारी संदीप तोमर मार्गदर्शन में आज गुरुवार को पंडित राम कुमार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम नाथ कनौजिया की उपस्थित में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का आयोजन हुआ। शुरूआत में लगभग पांच सौ स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई, साथ ही यातायात नियमों की पालना करने के लिए कहा गया कार्यक्रम में राजस्थान सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता सीएसआर प्रबंधक फिरोज़ खान ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय ट्रैफिक के नियमों की पालना करें। सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मौतें तेज गति, बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के कारण होती है जो चिंता का विषय है वाहन चलाते समय हमेशा याद रखे की घर मे परिवार आपका इंतेजार कर रहा है। इस मौके पर स्कूल शिक्षक इंद्रपाल कुशवाहा, ललित कुमार, रमेश कुमार, विनोद कुमार, सुनील तिवारी तारा देवी पूनम दुबे दीप कुमारी त्रिपाठी हाइवे पेट्रोलिंग के स्टाफ सुनील सचान, शुभम, पुष्पेंद्र सहित आस पास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

