उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से रात में एक बाइक में सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार बाद कानपुर रेफर कर दिया। जिसमें एक घायल की हालत गंभीर बताई जाती है गुरुवार को भी गंभीर हालत में हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुली व पहरवा पुर गांव के बीच नरसिंह बाबा कुटी के समीप बुधवार की रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ही बाइक सवार प्रांजुल उर्फ मातेश उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र कमल कुमार निवासी बउसर थाना महाराजपुर जनपद कानपुर, विकास उम्र 28 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी बड़ौरी थाना कल्यानपुर तथा आदित्य उम्र 19 वर्ष पुत्र भोला प्रसाद निवासी जहगीराबाद घाटमपुर जनपद कानपुर गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में एंबुलेंस 108 द्वारा भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने प्रांजुल उर्फ मातेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल विकास तथा आदित्य को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के पहरवा पुर गांव में बुधवार की देर शाम को मुन्नालाल की पुत्री शिवानी देवी की गोद भराई थी। शिवानी की शादी जनपद के ललौली थाना कस्बा निवासी राहुल गौतम के साथ होना है। गोद भराई में ललौली कस्बे से लड़का पक्ष के लोग आए थे। जिसमें शामिल होने के लिए प्रांजुल उर्फ मातेश उसका मौसेरा भाई विकास तथा रिश्ते में भांजा लगने वाला आदित्य भी आए थे। उधर गोद भराई का कार्यक्रम चल रहा था इधर बाइक में सवार होकर किसी काम से तीनों लोग बिंदकी कस्बे के और आ रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई जिसमें प्रांजुल उर्फ मातेश की मौत होगई जबकि विकास तथा आदित्य गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन तथा रिश्तेदार रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। बताया जाता है कि मृतक प्रांजुल उर्फ मातेश की शादी 6 महीने पहले हुई थी। पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर घायल विकास का गुरुवार को भी कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share