उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश में चल रहे *विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(SIR)* अभियान के तहत जनपद में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भरे जा रहे गणना प्रपत्र और फीडिंग के कार्य के संबंध में तहसील सदर में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी, ईआरओ, सीडीपीओ के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथवार समीक्षा की और पुनरीक्षण कार्यक्रम की सदर तहसील की अद्यतन स्थिति को जाना और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, तत्पश्चात शांतिनगर, रेल बाजार पहुंचकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और मतदाताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना व नियमानुसार उन्हें हल करने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के अनुसार प्रपत्रों को भरा जाय और कलेक्ट कर फीडिंग भी की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य को संवेदन शीलता के साथ कार्य करते हुए गणना प्रपत्रों को भरा व कलेक्ट कर फीडिंग में तेजी लाए ताकि निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन के अनुसार कार्य समय से पूरा किया जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीएलओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share