उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत थारियावं पूर्वी बाईपास विधान सभा सदर विधायक खेल स्पर्धा में पहलें दिन कबड्डी कुश्ती वॉलीबॉल एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । जिसमें कुश्ती में अंशु यादव ने प्रथम स्थान एवं अरशद अहमद ने द्वितीय स्थान पर रहें। वही कुश्ती सीनियर वर्ग में कुलदीप पुत्र सुरेंद्र कुमार प्रथम स्थान तथा शिवराज पुत्र अयोध्या प्रसाद द्वितीय स्थान पर रहें। इसके अलावा वॉलीबॉल में थरियांव टीम विजेता एवं बेरार्व उप विजेता रही। कबड्डी जूनियर वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज दनियालपुर विजेता हुई एवं भानुमति छोटेलाल इंटर कॉलेज थरियांव उप विजेता रही। बालिकाओं ने भी उक्त प्रतियोगिता में अपने जज्बे का परिचय दिया। सी एस शिवपुर की कबड्डी टीम विजेता एवं भानुमति छोटेलाल थरियांव टीम उप विजेता रही। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी खेलकूद का फीता काट कर शुभारम्भ करते हुए खिलाडिय़ों का परिचय लिया। और अपने संबोधन से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का आयोजन अनूप कुमार द्विवेदी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा कराया गया। तथा उन्होंने बच्चों को निरंतर अभ्यास करने एवं खेलों में सतत् रूप से सहभाग हेतु प्रोत्साहित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जिला युवा कल्याण अधिकारी समस्त पीआरडी जवान एवं सैकड़ों उपस्थित रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

