उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले में आज डा० भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस डा० बी०आर०अम्बेडकर शिक्षा सदन आबूनगर कचेहरी रोड़ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता मोहनलाल पासवान एड० ने की तथा मुख्य अतिथि राजकुमार मौर्य एडवोकेट चेयरमैन नगरपालिका सदर तथा इस अवसर पर आर०पी०मौर्य एड० धीरेन्द्र बहादुर पासवान एडवोकेट, रंजीत पटेल एड० भाजपा नेत्री सुधा मौर्य, सुनीता चौधरी, सुमन देवी, फूलकुमारी, उर्मिला लोधी, सफीना, अरूण मौर्य, केदार वर्मा, बाबूलाल मौर्य, चन्द्रकुमार पाण्डेय, शोभित दुबे एडवोकेट, अरूण कुमार रावत एड० आदि ने अपने-अपने विचार दिये

तथा भारी तादात में उपस्थित समुदाय सहित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये साथ ही उपस्थित लोगों ने श्री आर०पी०मौर्य एड० जी को नगर पालिका चेयरमैन सहित ने साल ओढ़ाकर उनके किये गये कार्यों के प्रति अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर निम्न प्रस्ताव विद्यालय के प्रति पारित करके जिलाधिकारी को पत्र भेजने हेतु कार्यवाहक प्रबन्धक धीरेन्द्र बहादुर पासवान एड० सहित मोहनलाल पासवान को एक-एक प्रति दी गई कि निरंजन ज्योति व राकेश सचान से मिलकर समस्या का निदान जिलाधिकारी तुरन्त करायें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share