उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के तहत पाली पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव निर्देशानुसार वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम मदर सुहाग इंटर कॉलेज में डीके श्रीवास्तव, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शीबू खान की उपस्थित में किया गया।इस मौके पर सैकड़ों विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई साथ ही पंपलेट के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर राजस्थान सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता वरिष्ठ सीएसआर एवं सुरक्षा प्रबंधक फिरोज़ ख़ान ने कहा कि कुछ अच्छा करने की जिद और ज़ुनून को सही दिशा में प्रयास किया जाए तो स्थितियां बहुत दिन तक विषम नही रह पाती है हम जगह जगह सड़क सुरक्षा इवेंट के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है जिससे आम जन मानस में यातायात के नियमों पालन करने हेतू काफी बदलाव आया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि शीबू खान से एक बच्ची ने बोली मेरे पापा को समझा दो मुझे भी हेलमेट पहननी है. मेरे पापा स्कूल छोड़ते वक्त भी हेलमेट नहीं लगाते. थोड़ा उनको भी बता दो हेलमेट क्यों पहनते हैं. उसकी बात मुझे जीवन भर याद रहेगी. इस मौके पर सुरक्षा अधिकारी फैय्याज आलम आशुतोष शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

