उत्तर प्रदेश फतेहपुर के जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में 63वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कर्मचारीगण व अन्य सम्बन्धित 35 आपदा मित्रों द्वारा प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा अपने सम्बोधन में नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना उसके उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि दिनांक-06 दिसम्बर, 1962 को नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना पश्चात् नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा वाह्य आक्रमण के समय शत्रु द्वारा जन एवं सम्पत्ति को हानि पहुँचाने व उत्पादन ठप करने वाले प्रयासों को क्षीण करने तथा विभिन्न प्रकार के आपदाओं के निवारण में निरंतर सहयोग दिया जा रहा है।

शांतिकाल में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा नागरिक सुरक्षा से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण देने, अभ्यास / प्रदर्शन आयोजित करने व कानून व्यवस्था में सहायक बनकर जनता को आपदा निवारण के बारे में जागरूक करने के अतिरिक्त विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यों में अपनी सेवायें प्रदान की जा रही है। संगठन “सर्व भूत हिते रतः” एवं “निष्काम सेवा” की भावना से राष्ट्र हितों की रक्षा करने हेतु कृत संकल्प है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), फतेहपुर द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारीगण / स्वंय सेवकों को शपथ दिलाया गया, कि “हम नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 तथा उसमें प्रदत्त शक्तियों के आधार पर बनाये गये नागरिक सुरक्षा विनियम, 1968 एवं अन्य समस्त नियमों, शासनादेशों, निदेशालय के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। हम यह भी शपथ लेते हैं कि कोई भी ऐसा कार्य नही करेंगे, जो नागरिक सुरक्षा संगठन के गौरवशाली इतिहास पर किसी भी प्रकार का विपरित प्रभाव डाले।” शपथ के उपरान्त उपस्थिति सभी कर्मचारीगण व आपदा मित्रों को धन्यावाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share