उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र के गांव में दोबारा चकबंदी न कराए जाने को लेकर शनिवार को ऐरायां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रसूलपुर भण्डारा मजरे कल्याणपुर कसार में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (राजेश सिंह चौहान गुट) के पदाधिकारियों ने सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर पंचायत की। पंचायत में दोबारा गांव में चकबंदी न कराए जाने को लेकर सभी लोगों ने एक स्वर में आवाज उठाई। वहीं भाकियू (अरा) जिला संगठन मंत्री डॉक्टर लल्लन ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर समय रहते हुए विचार नहीं किया गया तो यूनियन के पदाधिकारी किसानों के साथ मिलकर एक बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। वहीं मौजूद चकबंदी अधिकारी विनोद कुमार को यूनियन के पदाधिकारियों सहित किसानों ने मिलकर गांव में दोबारा चकबंदी न कराए जाने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देते हुए किसानों ने बताया कि गांव में चकबंदी कराए जाने की जो दोबारा प्रक्रिया चल रही है उससे लगभग 80 फीसद किसान नहीं चाहते हैं कि गांव में दोबारा चकबंदी कराई जाए। क्योंकि गांव के विकास के लिए जो भी उपयुक्त संसाधन होने चाहिए वो सभी संसाधन मौजूद हैं और किसान अब किसी प्रकार से दोबारा कोई चकबंदी करवाना नहीं चाहते हैं। वहीं किसानों ने बताया कि गांव में दोबारा चकबंदी न कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को लिखित प्रार्थनापत्र भी दिया गया है। इस मौके पर भाकियू जिला संगठन मंत्री डॉक्टर लल्लन, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह, खागा तहसील उपाध्यक्ष मुस्ताक अहमद, युवा ब्लॉक अध्यक्ष नरसिंह यादव, तहसील सचिव अर्जुन सिंह सहित सैकड़ों की तादात में किसान मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share