उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कालोनी में बीती रात संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। वहीं मृतिका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूछताछ हेतु पति को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के विष्णुपुरी कालोनी निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र की 28 वर्षीय पत्नी गीता सविता ने बीती रात संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में औंग निवासी मृतिका के पिता विशंभर निवासी ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में चार लाख रूपए व मोटर साइकिल की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। इससे पहले ढाई साल वह मायके में रही। बाद में समझौता होने पर गीता को घर ले गए। उसके बाद दोबारा दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने मारने-पीटने के बाद फांसी पर लटका दिया। मृतिका के ससुर राजेन्द्र ने बताया कि उसकी बहू गांव में ही किसी से फोन पर बात करती थी। इसकी जानकारी जब पति को हुई तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिससे उसने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 904468441

By

Share
Share