उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के रात्रि में फसलों की सिंचाई करने गए किसान पर अचानक बिजली के तार टूटकर गिर गया। जिससे किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकरीं के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के (चौकीदार का पुरवा) करनपुर गाँव निवासी कुंजल लोधी का 50 वर्षीय पुत्र उदय भान गांव में रहकर खेती किसानी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। बीती देर शाम वह घर पर खाना खाकर फसलों की सिंचाई करने के लिए जंगल गया था। सुबह गांव के लोग जब जंगल गए तो देखा किसान के ऊपर बिजली का तार गिर गया है। जिससे किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो चुकी है।

मौत की खबर सुनते ही पत्नी श्रीमती बेटा राजकरन, जितेंद्र बेटी संगीता, रन्नो देवी, सुमन, खुशबू का रो रो कर हाल बेहाल रहा। मृतक के एक बेटी की शादी कुछ वर्ष पूर्व हो गई है। वहीं दूसरी बेटी रन्नो की शादी 19 जून को होना सुनिश्चित हुई है। पिता की मौत के बाद परिवार के लोग बेसहारा हो गए हैं। जिससे उनके भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वही परिवार के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

