उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अस्पताल को कुछ समय के लिए भूतपूर्व सैनिकों के हवाले किया गया था तो उस समय जिला अस्पताल प्राइवेट एम्बुलेन्स चालको के चंगुल से मुक्त हो गया था। जैसे ही सीएमएस का चार्ज बदला और गार्ड को जिला अस्पताल के गेट तक सीमित कर दिया गया। पुनः प्राइवेट एम्बुलेन्स चालक जिला अस्पताल के स्टॉप की सांठ-गांठ हावी हो गए।

सरकारी एम्बुलेन्स के अस्पताल के अंदर आते ही प्राइवेट एम्बुलेन्स चालक मधुमक्खी की तरह मरीज़ को घेर कर उसको शहर के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाने देर नही करते। उसके बाद शुरू होता है मरीज़ और उसके तीमारदारों को शोषण और यह सारा खेल ज़िमेदारो की जानकारी में होता है और ज़िम्मेदार मौन बने रहते है।

आज बांदा जनपद के पैलानी थानां क्षेत्र के सबादा दीन दयाल का डेरा गांव निवासी राजा राम का 52 रामनारायन अपनी 50 वर्षीय पत्नी मिथिला देवी को बाइक पर सवार कर ललौली थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव आ रहा था। जब उसकी बाइक ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव के समय पहुंची तभी चार पहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस के ईएमटी विवेक कुमार व पायलट शिवजीत के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही प्राइवेट एम्बुलेन्स चालको को दम्पति को घेर लिया और स्टॉप की मिली भगत से उनको कमीशन के लिए शहर के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल पहुँचा दिया और जिम्मेदारों के कान पर जूँ तक नही रेंगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
