उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आपकी पूँजी–आपका अधिकार” अभियान के अंतर्गत जनपद फतेहपुर में जागरूकता शिविर, निष्क्रिय खातों में जमा 71 करोड़ 56 लाख रुपये वापस कराने की प्रक्रिया तेज़ – लाभान्वितों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, भारत सरकार के महत्वाकांक्षी “आपकी पूँजी–आपका अधिकार” अभियान के तहत आज विकास भवन स्थित सभागार में एक व्यापक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड संस्थानों, एनबीएफसी तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़े पैमाने पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य वर्षों से निष्क्रिय पड़े बैंक खाते, बीमा दावे, म्यूचुअल फंड यूनिट्स, पीएफ एवं अन्य वित्तीय परिसंपत्तियों की वास्तविक rightful claimants की पहचान कर उन्हें उनकी अपनी पूंजी पुनः लौटाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित, उपयुक्त स्वत रोजगार मुकेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रमेश पाठक ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि कि जनपद में संचालित इस अभियान के अंतर्गत अब तक 201452 खातों की कुल राशि 71 करोड़ 56 लाख रुपये की धनराशि उनके वैध लाभार्थियों को वापस दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का सशक्त प्रयास है। कई परिवार अनभिज्ञता के कारण वर्षों तक अपनी ही पूंजी से वंचित रहते हैं। यह अभियान ऐसे सभी पात्र लाभार्थियों तक उनकी पूंजी पहुंचाने के लिए सरकार का गंभीर और संवेदनशील प्रयास है। शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक गोपाल कृष्णा ने संचालन करते हुए बताया कि आज आयोजित इस विशेष शिविर में विभिन्न वित्तीय संस्थानों द्वारा लगभग 129 निष्क्रिय खातों को पुनर्जीवित करने तथा उनके करीब 1.95 करोड़ रुपये उनके वास्तविक दावेदारों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की जा रही है, जिससे लाभान्वितों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों से जनपद में बड़े पैमाने पर निष्क्रिय खातों की पहचान की जा रही है और लाभार्थियों को उनकी पूंजी बिना किसी जटिलता के उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि नागरिक UDGAM पोर्टल के माध्यम से भी अपनी निष्क्रिय पूंजी—जैसे बैंक बैलेंस, बीमा राशि, म्यूचुअल फंड यूनिट्स, पीएफ, एनपीएस अथवा डाकघर खातों—की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों को निर्देशित किया कि इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक दावों का निस्तारण सुनिश्चित करें और जनता को इस प्रक्रिया की सहज एवं स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराएं। शिविर में सभी बैंकों के जिला समन्वयक,उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार ,उप क्षेत्रीय प्रबंधक ,बैंक ऑफ बड़ौदा के RBDM श्री मनोज जहांगीर मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share