फ़तेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है महिला सुबह धान कूटने के लिए खेतों की ओर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ वही मृतिका के पति नींबू लाल ने आरोप लगाया है कि यह हादसा विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण हुआ। उनके अनुसार, हाई टेंशन लाइन का तार पहले से टूटा हुआ था। जिसकी चपेट में आने से उनकी पत्नी की जान चली गई। नींबू लाल ने बताया कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फोन कर टूटे तार की जानकारी दी थी। विधुत विभाग ने न तो फोन उठाया और न ही टूटे तार को दुरुस्त कराया। जिसके परिणाम स्वरूप यह दुखद घटना हुई। महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग भी की, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। थाना अध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

