उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थानां क्षेत्र के घनश्यामपुर गाँव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी एक वृद्ध महिला को तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के घनश्यामपुर गाँव निवासी स्व. सूरजदीन की पत्नी रामरती अपने घर के बाहर सड़क की पटरी पर खड़ी थीं। तभी तेज रफ्तार से निकली एक अज्ञात बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे रामरती गंभीर रूप से घायल हो गईं और घटना स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतिका के पुत्र राम किशोर ने बताया कि अज्ञात बोलेरो की टक्कर से उनकी मां की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share