उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव के समीप तालाब में घुसकर मछली पकड़ते समय 11 हज़ार बिजलीं की लाइन टूटकर पानी में गिरने से तालाब के अंदर घुसे दोनो युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव निवासी महावीर का 45 वर्षीय पुत्र बृजलाल और गाँव निवासी इंद्रपाल का 40 वर्षीय पुत्र राजू दोनों गांव के समीप स्थित तालाब में आज सुबह करीब ग्यारह बजे मछली पकड़ रहे थे। उसी दौरान तालाब के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली की तार अचानक टूटकर सीधे पानी में गिर गई। तेज करंट प्रवाहित होने के कारण तालाब में करंट फैल गया और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। आसपास मौजूद ग्रामीण कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कोतवाली पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में बिजली की जर्जर तारें पहले से ही लटकी हुई थीं, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। यदि समय रहते मरम्मत कराई जाती तो यह हादसा टल सकता था। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह पटेल ने बताया कि मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share