उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में साइबर सेल थाना चांदपुर की टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी के पन्द्रह हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए गये। साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में पीड़ित द्वारा 1930 पर कॉल कर की गई शिकायत की जांच में थाना चांदपुर की साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ित पद्मेश कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार नि0 रामपुर कुर्मी साल्हेपुर थाना चांदपुर के खाते में साइबर फ्राड के 15,000/ रुपये वापस कराये गये । पीड़ित ने साइबर क्राइम होने के बाद जारी साइबर अपराध हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर साइबर सेल टीम थाना चांदपुर द्वारा त्वरित कार्यवाई की गई। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों और साइबर सेल थाना चांदपुर का आभार व्यक्त किया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

