उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के मलवा थानां क्षेत्र के सौरा में स्थित श्रीराम इंडस्ट्रीय में टायर रबडिंग का काम होता है। आज टायर का सामान ट्रक पर आया था उसको उतारते समय तार का बंडल नीचे गिरने से युवक बंडल के नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के निगोरा थानां क्षेत्र के चलिपुरा गाँव निवासी ताती राम का 45 वर्षीय पुत्र बंगाली मलवा थानां क्षेत्र के सौरा में स्थित श्रीराम इंडस्ट्रीय में टायर रबडिंग का काम करता है।

आज ट्रक पर टायर का सामान आया था। उसको उतारते समय अचानक ट्रक का डाला खुल गया ट्रक पर लदा तार का बंडल नीचे गिरा और नीचे खड़ा बंगाली तार के बंडल के नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल हों गया। फोन कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया तो साथ में आए उसके साथी उसको शहर के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज कराने लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

