उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित आबूनगर पुलिस चौकी के समीप अनियंत्रित बाइक गिरने से चालक व सवार दो युवक घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बा निवासी राम गुलाम का 28 वर्षीय पुत्र रवि सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग में रहकर शहर में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रोज की भांति बीती रात मजदूरी कर वह नऊवा बाग जा रहा था।

तभी उसने विवेक नामक बाइक सवार युवक से लिफ्ट ले लिया और जब बाइक कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित आबुनगर पुलिस चौकी के।समीप पहुंची तभी अचानक सामने आए चार पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिसमें बाइक चालक विवेक व सवार रवि दोनों घायल हो गए। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक विवेक को घर जाने की सलाह देते हुए गंभीर रूप से घायल रवि को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share