उत्तर प्रदेश फतेहपुर उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में खनन अधिकारी नायब तहसीलदार सदर व राजस्व टीम द्वारा ईंट भट्ठों की जाँच की गयी। विनिमयन शुल्क न जमा. करने वाले निम्न भट्टो को पुलिस अभिरक्षा में दी गयी। सम्पूर्ण देयता जमा करने तक पुलिस अभिरक्षा में देकर मिट्टी कटाई व ईट पथाई (कच्ची ईंट का निर्माण) को बंद करा दिया गया है। – 1- होमर ब्रिक फिल्ड, मुत्तौर, २- सुभाष ब्रिक फील्ड – सैबसी, 3- हेलाल ब्रिक फील्ड, सिधाव, 4 – सूर्या ब्रिक फील्ड, सिधाव, 5 – एम०एस० न्यूमामा ब्रिक फिल्ड, सिधाव
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

