उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के समीप एनएच-2 में रविवार की भोर ट्रक की भिड़ंत में 35 वर्षीय चालक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के जिला आरा थाना रूद्रनगर गांव शाहपुर निवासी स्व. लल्लन यादव का पुत्र सनुज यादव पटना से खाली ट्रक लेकर कानपुर आ रहा था।
बताते हैं कि रविवार की सुबह लगभग चार बजे ट्रक जैसे ही कोराई मोड़ के समीप एनएच-2 में पहुंचा उसी समय आगे जा रहे ट्रक चालक ने ब्रेक मार दिया जिससे पीछे चल रहा ट्रक आगे वाले ट्रक में घुस गया। जिससे सनुज यादव बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414