उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरइया गाँव में एक सप्ताह पूर्व ब्याह कर आई नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका के भाई ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया जबकि अन्य परिवार मौके से फरार है। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर महोई गांव निवासी बुद्धा प्रसाद लोधी ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री निराशा देवी की शादी 25 नवंबर को सेमरइया गांव निवासी राहुल के साथ की थी। जिसने संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई कैलाश लोधी ने बताया कि 25 नवंबर को उसने अपनी बहन की शादी की थी। 30 नवंबर को वह लोग चौथी लेकर आये थे और एक दिसंबर को बहनोई उसकी बहन को विदा करके ले गया और दो तारीख को गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया। उसने बताया कि ससुरालीजनों का कहना था कि दहेज में मोटरसाइकिल व चेन नहीं मिली है। वहीं मृतका के पिता ने देवर नितेश, निलेश, ननंद राधा, साधना, बाबा, सास शिवकली एवं चाचा राम बहादुर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414