उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के समीप बाइकों की भिड़ंत में 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के इटैली गांव निवासी किशन पाल का पुत्र फूल कुमार बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह राधानगर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी प्रकार कानपुर नगर के नौबस्ता थाना किदवईनगर निवासी स्व. मुन्नालाल का 28 वर्षीय पुत्र छोटू सुबह साधन से लखनऊ बाईपास उतरकर रिश्तेदरी में जा रहा था। जब वह सड़क पार करने लगा उसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By