उत्तर प्रदेश प्रतापगढ जिले के कुंडा तहसील क्षेत्र के जगद्गुरु कृपालु जी महराज की जन्म भूमि के भक्ति धाम मनगढ़ दर्शन करने आए 2 लोग वाहन की टक्कर में घायल हो गए। जबकि एक अन्य घटना में बाइक सवार पिता- पुत्री मिनी ट्रक की टक्कर में घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से दो लोगों को रेफर किया गया है। रायबरेली जिले के लालगंज बैसवारा निवासी आनंद सरोज भक्ति धाम मनगढ़ के लिए सवारी लेकर बुकिंग में आया था। प्रयागराज शहर निवासी आरएन द्विवेदी अपने दोस्त के साथ इनोवा गाड़ी से वह भी मनगढ़ दर्शन करने आये थे। इनोवा गाड़ी के चालक की गलती से दोनों वाहन में टक्कर हो गई।
जिससे आनन्द व आरएन द्विवेदी दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ से आनन्द को रेफर किया गया है। जबकि दूसरी घटना में मिनी ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्री घायल हुए हैं। महेशगंज थाना क्षेत्र के सराय स्वामी निवासी पिता-पुत्री बाबागंज ब्लाक मुख्यालय से अपने गाँव बाबागंज-बिहार रोड़ से लौट रहे थे। जहां झींगुर तिराहा पर मिनी ट्रक ने टक्कर मार दिया। मिनी ट्रक के टक्कर के बाद युवती को गम्भीर चोटे आई है। जहाँ एम्बुलेंस से ईलाज के लिए कुंडा सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया गया है। :- शहबाज खान की खास रिपोर्ट
