उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के दौरान मासूम बालिका सहित तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेडा गांव निवासी सुनील की 05 वर्षीय पुत्री काजल घर के बाहर खेल रही थी। उसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घालय हो गयी। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गांव निवासी होरी लाल का 20 वर्षीय पुत्र रवि बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह रोड पर पहुंचा तभी वाहन की टक्कर लग जाने से गम्भीर रूप से घालय हो गया। जबकि खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजराही गांव निवासी रोशन का 25 वर्षीय पुत्र कैलाश सड़क हादसे में घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुँची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने रवि की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
