उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष संवाद सूत्रों के मुताबिक बीते 29 नवम्बर को अंजना कबीर थाना खखरेरु से थाना सुल्तानपुर घोष के इजुरा बुजुर्ग गाँव में दावत खाने अपने मामा के लड़के के साथ आई महिला की घर जाते समय थाना क्षेत्र के नाज़ भठ्ठा के चंद कदम पहले ही एक चार पहिया वाहन के धक्का लगने से मोटर साईकिल से गिरने जाने से सिर पर लगी गंभीर चोट आ गई थी। जिसको जिला अस्पताल।के डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया था। घायल महिला कानपुर में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। बताते चले कि अंजना कबीर निवासी मोहम्मद शफीक पुत्र मीनाज उद्दीन नें आज थाना सुल्तानपुर घोष में दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरी बहन खुशनुमा बानो पत्नी अजमल हुसैन निवासी थाना खखरेरु की बीते 29 नवम्बर मंगलवार को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजुरा बुजुर्ग गाँव से दावत खा कर अपने मामू के लडके असरफ पुत्र गुलाब अहमद निवासी आमंव के साथ हीरो स्पेलेंडर up 71AW7284 से वापस घर जा रहें थे। तभी अचानक पीछे की ओर से अनियंत्रत तेज रफ्तार एक सुजुकी आर्टिगा Gj05Rt9786 नंबर की गाड़ी बगल से निकली और मोटर साईकिल के हैंडिल के मुठ्ठे में धक्का मार दिया और मेरी बहन व चालक असरफ गिर गए मेरी बहन के सिर पर चोट ज्यादा लग गई। तभी राहगीरों की सूचना पर डायल 108 एम्बुलेंस नें सीएचसी हथगाम ले गई और वंहा से रिफर जिला अस्पताल के लिए हो गया। जिला अस्पताल के डाक्टरों नें बताया कि हालत नाजुक है। इन्हे कानपुर ले आजो और अब कानपुर के रिजेंसी सेंटर कानपुर में इलाज चल रहा है। और मेरी बहन अभी भी कोमा में हैं। और आज मैं वापस कानपुर से आकर लिखित शिकायत दिया हूँ। और साथ ही चार पहिया सुजुकी आर्टिगा वाहन की व ड्राइवर की फोटो साक्ष्य संलग्न है पूंछने पर चालक नें अपना नाम जीशान पुत्र अकरम बताया है।वही इस पुरे मामले में थाना प्रभारी योगेश कुमार सिँह नें बताया कि मामला संज्ञान में आया है,और प्रार्थना पत्र मिल गया है रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
