उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास एनएच-2 ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर चार पहिया डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें 80 वर्षीय रिटायर्ड इंस्पेक्टर की मौत हो गयी। वहीं लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार सरकंडी गांव निवासी स्व. दुर्गा प्रसाद का पुत्र पुन्दिया प्रताप तिवारी मध्य प्रदेश में इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे।
बताते हैं कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कानपुर में एक शादी समारोह में भाग लेने गये थे। वापस लौटते समय जैसे ही वाहन लखनऊ बाईपास ओवरब्रिज एनएच-2 पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं परिवार के धर्मपाल पुत्र गजोधर 45 सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
