उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में नकली खाद बेंचने की सूचना पर पुलिस ने कृषि विभाग की टीम के साथ गोदाम में छापा मारा। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 600 बोरी नकली खाद बरामद किया है। बरामद खाद की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।
सीओ सिटी वीरसिंह ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने कृषि विभाग की टीम के साथ मसवानी मोहल्ले में छापा मारा। गोदाम से करीब 50 लाख कीमत की 600 बोरी नकली खाद बरामद की गई है। इसके साथ ही इफको कंपनी की खाली बोरी, पैकिंग मशीन, सील मुहर भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपी अतुल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि खाद की किल्लत को देखते हुए दुकानदार काफी दिनों से खाद की ब्लैक मार्केटिंग का काम कर रहा था। नकली खाद 1200 से 1500 तक में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था। इतना ही नही दुकानदार ने नकली खाद की सप्लाई के लिए दुग्ध वाहन का प्रयोग करता था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
