उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। परंतु प्रतापगढ़ जिले के थाना मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरा बंदोबस्त करने में लगे हुए हैं।

जिससे चुनाव निष्पक्ष निर्भीक व पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। इस संबंध में उन्होंने शनिवार को चेयरमैन के संभावित प्रत्याशियों की एक बैठक थाना परिसर में आयोजित की थी।

जिसमें सभी लोगों को चुनाव आयोग व प्रशासन के द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का विस्तार पूर्वक जानकारियां देते हुए सुझाव व निर्देश दिया है, कि धारा 144 लागू है तथा उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी तथा जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा। उसके साथ कानून सख्ती से निपटेगा।

अंत में प्रभारी निरीक्षक पांडे ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए आपसी भाईचारा और प्रेम सौहार्द के साथ चुनाव लड़ने के लिए कहा है। क्योंकि चुनाव आज है कल आप ही सब लोगों को एक होकर कस्बे में रहना है। हम सब अनेक हैं लेकिन चुनाव बाद एक हैं।

इस मौके पर वर्तमान चेयरमैन अबू जैद उर्फ गुड्डू, पूर्व चेयरमैन पति नवल किशोर मौर्य, पूर्व चेयरमैन रामनरेश मौर्य फौजी, अनिल मौर्य, डिंपू जायसवाल बैठक में मौजूद रहे।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By