उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई का वार्षिक सत्र 2023 का संगठनात्मक चुनाव रविवार को तहसील परिसर में सभी पत्रकारों की मौजूदगी में सम्पन हुआ।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील ईकाई कुंडा का वार्षिक चुनाव तहसील सभागार में राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया, मंडल अध्यक्ष अजय पांडे, व चुनाव पर्यवेक्षक कौशांबी जिला अध्यक्ष शमशाद अली, पूर्व मंडल सचिव वरिष्ठ पत्रकार संजय शुक्ला, की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से अजय मिश्रा एक बार पुनः तहसील अध्यक्ष, रविंद्र दुबे महामंत्री, कुलदीप विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, सूरज पांडे शाहबाज खान, महेश धुरिया। रत्नेश शुक्ला संरक्षक बिहार से, बाबागंज से देवी शरण मिश्रा, कुंडा से सतीश श्रीवास्तव, काला कांकर से रोहित पांडे, मंत्री पद पर बिहार से उपेंद्र तिवारी,

कुंडा से अजय यादव, काला कांकर से डीएन मिश्रा, मीडिया प्रभारी अरुण मिश्रा, संयुक्त सचिव लोकेश मिश्र, संगठन मंत्री नितिन नामदेव, जिला प्रतिनिधि दिलीप साहू, सहित 21 सदस्य कार्यकारिणी सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया।

निर्वाचन की घोषणा पर्यवेक्षक शमशाद अली व संजय शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी आईटी सेल मुन्ना मिश्रा, आनंद शुक्ला, डॉ विजय यादव, काशी राणा, पन्नालाल गुप्ता, सौरभ, सुनील त्रिपाठी, रामप्रताप पांडे, पत्रकार उपस्थित रहे।

बैठक में राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया वह मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने संयुक्त रूप से बधाई देते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन को गरिमा पूर्ण वातावरण प्रदान करने का आवाहन किया।

साथ ही कहा कि संगठन व पत्रकार एक दूसरे के पूरक हैं सभी व को पत्रकारिता को बल देना चाहिए अजय मिश्रा ने पुनः निर्वाचन होने पर सभी के प्रति आभार जताया।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By