उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के मंगूपुरा में कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में का वार्षिक समारोह उमंग उत्सव 2022 धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमराज मीणा ( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ) उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेश चंद्र गुप्ता ने किया।

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने योग आसन, मोटरसाइकिल स्टंट, अग्नि चक्र, साड़ी नृत्य, मुर्गा डांस, डंबल योग, घोस प्रदर्शन आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने छात्र छात्राओं को जीवन में कैसे आगे बढ़ा जाए उस की प्रेरणा दी तथा कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आप बच्चे ही आगे चलकर इस देश की प्रगति का निर्धारण करेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद बाबू सक्सेना , प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह , विद्यालय के संरक्षक अशोक कुमार अग्रवाल , भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश ठाकुर , भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री सचिन चौधरी , भाजपा मुरादाबाद के जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, मुकुल अग्रवाल एड.

श्रीपाल दिवाकर , जोगेंद्रपाल , साकेत कुमार,विद्यालय के पूर्व छात्र अमन शर्मा जी,आदि बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कालीचरण ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार अभिव्यक्ति विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह ने किया।:- साकिर अंसारी की रिपोर्ट

By